Life Status in Hindi | Sad life Status - Statuspb

Life Status in Hindi :

Enjoy Your Life. Life is Small. In this post we discuss important truthful life status.
Keep your mind in positive direction. Stay Healthy , Think positive and enjoy
every moment of life. No one is you and that is your superpower. When door of
happiness closes, another opens. Love yourself and your life. failure is not the
end of life. Enjoy this post , motivate your friends with this post.



Life Status in Hindi
Life Status in Hindi


अपने वजूद पर इतना न इतरा....ए ज़िन्दगी.... वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है.....


 वो किताबों में दर्ज था ही नहीं ......
सिखाया हमें जो सबक ज़िंदगी ने .......


मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो ,वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी .


जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.


खेल ताश
का हो या जिंदगी का ,
अपना इक्का तब ही दिखाना
जब सामने बादशाह हो ।


गिनती ठीक से सीखा नही, मगर... इतना मालूम हैं खुशियाँ बांटने से बढती हैं .



जिंदगी जीने के दो तरीके होते है. पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो. दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो.



मरते तो सभी हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह हैं कि आपने अपनी जिंदगी किस प्रकार गुजारी हैं|


जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि, झुकता वही है जिसमें जान होती है, अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।


जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसी चीज में लगाने में है, जो इसके बाद भी रहे|


Sad Life Status in Hindi
Sad Life Status


जिंदगी में खुश रहना है तो हँसने का बहाना तलाशें |



जीने के लिए तो एक पल ही काफी है, बशर्ते आपने उसे किस तरह जिया |



जब वक़्त करवट लेता हैं ना, दोस्तों... तो बाजियाँ नहीं, जिंदगियाँ पलट जाती है...


जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है जीवन तो केवल इस पल में है इसी पल का अनुभव ही जीवन है .



जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का, तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा ..


सभी लोग मरते हैं. पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.



अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को 'अहमियत' दीजिये..." क्योकी जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे... और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे........



 इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है ..


जिस दिन आपने अपनी जिंदगी को खुलकर जी लिया वही दिन आपका है, बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं .


सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है ।



किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके बदले मैं अपनी कितनी जिंदगी लगाते हैं .


आप एक ही बार जीते हैं, पर अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है.


अच्छे मित्र, अच्छी किताबें, और चिंता मुक्त अन्तः: कारण : यही एक आदर्श जीवन है.


बेझिझक मुस्कुराओ जो भी गम है, जिंदगी में टेंशन किसको कम है, अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।


हमेशा हँसते रहिये, जितनी भी परेशानी हो मुस्कुराते रहिये। एक दिन जिंदगी भी आपको परेशान करते-करते थक जाएगी।

पता है मैं हमेशा खुश क्यों रहता हूँ ? क्योंकि, मैं खुद के सिवा किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता।


हर वक्त जिन्दगी से गिले शिकवे ठीक नही , कभी तो छोड़ दो इन कश्तियाँ को लहेरो के सहारे ।


कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र; खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना.


Sad life Status in Hindi
Sad Life Status in Hindi


कौन देता है उम्र भर का सहारा; लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं.


बेमतलब की ज़िदगी का सिलसिला अब ख़त्म ,अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम


मैं खुल के हँस रहा हूँ फकीर होते हुए वो मुस्कुरा भी ना पाया अमीर होते हुए…


मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न हो, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु .


ये मौत भी अजीब चीज़ है दोस्तों एक दिन मरने के लिए पूरी जिंदगी जीना पड़ती है…


जो बच्चों को सिखाते हैं, उन पर बड़े खुद अमल करें तो यह संसार स्वर्ग बन जाय।


इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...

दुनिया में बेहतरीन रिश्ता वह है जहां एक हल्की सी "मुस्कुराहट " और धीरे से कहा गया "क्षमा करें" से जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है.


दुआएँ ,,,,,जिन्दगी का सबसे अनमोल तोहफा होती है .


Motivational Status in Hindi :


मैं अपनी जिंदगी में हर किसी को इतनी एहमियत सिर्फ इसलिए देती हूँ.... कि जो 'अच्छे' होंगे वो हमेशा साथ देंगे और जो 'बुरे' होंगे वो हमेशा सबक़ देंगे .....


आधा रास्ता चलकर वापिस लौटने की कभी ना सोचो, क्योंकि आपको लौटने के लिए भी उतनी ही राह तय करनी है जितनी मंज़िल तक जाने ले लिए।



अंधेरों से घिरे हों तो घबराएं नहीं, क्योंकि सितारों को चमकने के लिए घनी अँधेरी रात ही चाहिए होती है, दिन की रौशनी नहीं...


"सफलता आपको मिलेगी या नहीं, यह केवल इस बात पर निर्भर करता है कि आप स्वयं सफलता के लिए कितने इच्छुक है..



"भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला करदो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो ."


जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी ..


जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.


जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है.


हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए ; विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं.


 महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.


यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं, जब तक की आप रुकें नहीं.


कल्पना के बाद उस पर अमल जरूर करना चाहिए। सीढिय़ों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है, उन पर चढऩा भी जरूरी है।


 हम अगर किसी चीज की कल्पना कर सकते हैं तो उसे साकार भी कर सकते हैं।


आप अपना सोच बदल दीजिए, आप की दुनिया बदल जाएगी।


आप सही रास्ते पर हों तब भी अगर आप बैठे रहेंगे तो आप पीछे रह जाएंगें।


उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है।


किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों . ये मुझे जीतने नहीं दे रही, और हार मैं मान नहीं रहा .


असफलता तभी आती है जब हम अपने आदर्श, उद्देश्य, और सिद्धांत भूल जाते हैं.



सफलता  की  ख़ुशी  मानना  अच्छा  है  पर  उससे  ज़रूरी  है  अपनी  असफलता  से  सीख  लेना .


अगर जिंदगी  मे कुछ पाना हो तो तरीके बदलो, ईरादे नही..


आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाये रास्तों को चुने।



अगर आप कुछ सोच सकते हैं, तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।


नींद में देखे गए सपनों से बड़े वो सपने होते हैं, जिनके सुरूर में हम नींद खो बैठते हैं।


संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.


अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है, तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url