Shayari Ki Photo | Shayari Photos Hindi
Shayari Ki Photo :
Shayari Ki Photo आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
|
Shayari Ki Photos
चेहरे पर हस्सी छा जाती है
आँखों में सरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो
अपने आप गुरूर आ जाता है
अगर हौंसला है मेरे दोस्त
तो करदे शुरू अपना काम
आज कोई पहचानता नहीं
कल दुनिया लेगी तेरा नाम
मेहनत✅ ऐसी करो कि
किस्मत भी घुटने टेक दे
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती…
तुम जाओ
अपनी खुशी देखो
दिल का क्या है
इसे हम मना लेंगे
दवा है दर्द सीने में दवा उसकी दवा दी है
ऐ मेरी रानी तुने मुझे किसकी सजा दी है
माना की तुने मुझे छोड़ दिया सारी जिन्दगी के लिए
फिर भी खुदा से तेरे हँसने की दुआ की है
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
जिस से उम्मीद हो और
वो ही दिल दुखा दे
तो पूरी दुनिया से ही
भरोसा उठ जाता है
जिस से उम्मीद हो और
वो ही दिल दुखा दे
तो पूरी दुनिया से ही
भरोसा उठ जाता है
दिमाग पर जोर लगाकर
गिनते हो गलतियां मेरी
कभी दिल पर हाथ रखकर
पूछना कसूर किसका था
🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
दिल से दिल मिले होते
तो हमारे भी सपने पुरे हो जाते ,
फूल काँटों पे नहीं खिले होते,
तो फूल तो कोई भी बन जाते, अगर कांटे नहीं होते!
🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼
हम जिनके लिए रोते हैं
अक्सर वो लोग किसी
और के हो जाते हैं
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ
नहीं होती
जितनी किसी अपने के बदल
जाने से होती है
🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने
का इंतेज़ार होता है?…..
🌹🌲👍☘🌷🏜🌳🌼
🌹🌹🌻🌺🌹🥀🌺🌻
रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने
का इंतेज़ार होता है?…..
Aaj ke time me log bahut matlabi ho gye hai. Kisi ka man kisi time pe v bdal sakta hai. Par baat j hai k aaj ke time me bahot kam logo ko sacha pyar milta hai. Log matlab khatam hone ke baad turant hi rishta khatam kar lete hai. Aise logo se bach ke rehna. Agar aap ko shayari ki photos acchi lagi , to or posts vi hmari dekhe.