Sad Life Status in Hindi | Best Sad Life Status 2020 - Statuspb

Sad Life Status in Hindi:
हैलो दोस्तो स्वागत है आपका । यहाँ  आपको मिलेंगे
 Sad Life Status in Hindi अगर आप उदास feel 
कर रहे हैं और आप अपनी  Sad feeling Facebook Whatsapp   पर शेयर कनना चाहते हैं
तो आप इन Status को  facebook or whatsapp      पर शेयर कर सकते हैं । आप अपने अनुसार चुन सकते हैं ।
अच्छे अच्छे  Status आपको यहाँ पर मिल जाएगे । नीचे आपको और भी अच्छे  Status मिलेंगे ।
Sad Life Status in Hindi | Sad feeling Status for Facebook,  Whatsapp .


Best Sad Life Status
Sad Life Status in Hindi





भले ही आज तकलीफें बड़ी है
पर कल कामयाबी  भी बड़ी होगी


कंधों पर आज भी बैग बही है
बस फर्क इतना सा है
पहले किताबों को लेकर घूमता था
आज जिम्मेदारीयां लेकर घूमता हूं



दुनिया में कम लोग ही
ऐसे होते है ,
जो जैसे लगते है वैसे होते है


अच्छे तो सभी होते है
बस उनकी पहचान
बुरे वक़्त में होती है


समस्या का अंतिम हल
माफी ही है ,
कर दो या मांग लो ।


बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ
कामयाबी पर तालियाँ से
ज्यादा मुलयवान होता है



जो मिली है जिन्दगी उसे
खुल के जियो ,
क्या पता ये कल फिर हो ना हो ।



वक्त कभी भी
सबूत या गवाह
नहीं मांगता
वो तो सीधा फैसला सुनाता है ।



बहुत अजीब हो गए है ये
रिश्ते आजकल
सब फुरसत में है पर वक्त
किसीके पास नहीं ।



कभी कभी जिंदगी में एक छोटा
सा बदलाव भी ,
एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा
बन जाता है ।



किसी से मिलो तो दूर की यारी
रखना जनाब
यहाँ सीने से लगाने वाले अक्सर
जान लेवा होते है ।


पराये लोग ही प्यार करते है
इस दुनिया में ,
अपने तो सिर्फ हैसियत नापते है
एक दुसरें की ।


बस सोच और हालात में फर्क होता है
वरना इंसान कैसा भी हो जनाब
दिल का बुरा नहीं होता ।



जब चुभने लगो जमाने की नजर में
तो समझ लो
तुम्हारी चमक बढ रही है ।



भरोसा खुद पर रखो तो
ताकत बन जाती है , और
दूसरों पर रखो तो कमजोरी  !



वक्त गहरे समंदर में गिरा हुआ मोती है
जिसका दुबारा मिलना ना मुमकिन है ।




अपनी आदतों के अनुसार चलने में इतनी गलतियाँ नहीं
होती
जितनी दुनिया का ख्याल रखकर चलने में होती है ।



हँसकर कबूल क्या करली सजाएँ मैंने
अपनों ने  दस्तूर ही बना लिया हर इल्ज़ाम मुझ
पर लगाने का ।



मुझे हजारों सलाह देने वालों
जरा एक दिन मेरे जैसी जिंदगी जी के तो
दिखाओ



कुछ हँसकर बोल दो कुछ हँसकर टाल दो
परेशानियाँ तो बहुत है कुछ वक्त पर डाल दो ।












Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url